• +91 7240999909, 7415246253, 9637453000,9637443000
  • gtbpte@gmail.com
  • College Code: 233
  • Follow Us:

हमारे वैबसाइट मे आपका स्वागत है...

भारत के गौरवषाली अतीत के साक्षी रहे छत्तीसगढ़ पूर्वांचल के इस भू-भाग में बिलासपुर माॅडल एजुकेशन सोसाईटी, बिलासपुर द्वारा ज्ञान के क्षेत्र में शंखनाद करते हुए 2010 में जी.टी.बी. काॅलेज आॅफ प्रोफेशनल एण्ड टैक्निकल एजुकेशन की अभिनव स्थापना की गई।

संस्था का उद्देष्य है कि शिक्षा के साथ विद्या भी दी जाये। छात्रों की विचार प्रणाली को उघ्र्वमुखी किया जाये। इसके लिये यह संकल्प लिया गया कि महाविद्यालय में केवल रोजगारोन्मुखी, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को ही शामिल किया जाये, जिससे कि छात्रों को जीवन समर में बेहतर प्रदर्शन के योग्य बनाया जा सके।

हमें विश्वास है कि हमें छत्तीसगढ़ के प्रबुद्धजनों का सहयोग मिलता रहेगा, तथा हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर क्षेत्र में विद्या का विस्तार करेंगे।

लक्ष्य कथन

`

शैक्षणिक और आर्थिक दृष्ठि से समाज के पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च षिक्षा के प्रति जागरूक करना, तथा उसकी सार्थकता से अवगत कराना। उच्च षिक्षा सबको उपलब्ध हो। समाज के पिछड़े वर्गों को समान अवसर मिले। गरीबों तथा हीन समझे जाने वाले लोगों को उच्च षिक्षा के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने का लाभ मिले।

उद्येश्य

`

Download Answersheet